विद्युत कर्मचारियो ने दिया अपनी ईमानदारी का सबूत

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा की टीम आज भी ईमानदार हैं इसकी एक बानगी आज देखने को मिली। मनोहरपुर में कार्य करने के दौरान कर्मचारी नेता हेमपाल पोसवाल, एफ़ आर टी कर्मकारी नेता अशोक कटारिया, जितेंद्र  खटूमरिया, राहुल मोहनपुरिया आदि को बिशनगढ़ मोड़ पर एक मोबाइल मिला जिसके मालिक को काफी ढूंढा गया जब इसका मालिक नही मिला तो ये मोबाइल मनोहरपुर पुलिस थाना के पुलिसकर्मी धर्मवीर  को सौंपा गया। धर्मवीर ने कहा कि हम तहक़ीक़ात करके इस मोबाइल को इसके मालिक तक पहुचा देंगे। 

इस अवसर पर हेमपाल पोसवाल, राहुल मोहनपुरिया,पूर्व फौजी सुरेश सिंह, गिर्राज सैनी इत्यादि मनोहरपुर ग्रेड में शामिल रहे और पुलिस को सौंपा गया।कस्बे में विद्युत विभाग के इन कर्मचारियों की तारीफ़ हो रही हैं।