अतिक्रमण मुक्त करना निगम के साथ-साथ लोगों का भी कर्तव्य : महापौर

हैरिटेज निगम ने अस्थायी अतिक्रमण पर कार्रवाई की, दो दिन में 7 ट्रक सामान जब्त किया, 6 लोगों से 19 हजार रू. कैरिंग चार्ज वसूला 

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देशन में अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने हैरिटेज क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई की। महापौर ने बताया कि अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने विभिन्न बाजारों में जाकर अवैध अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कर उनसें कैरिंग चार्ज वसूला। 

श्रीमति गुर्जर ने कहा कि जयपुर को अतिक्रमण मुक्त करने के लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर रूप से निगम का अतिक्रमण दस्ता परकोटे के भिन्न-भिन्न जगहों पर जाकर कार्रवाई कर रहा है एवं जयपुर को अतिक्रमण मुक्त करना निगम के साथ-साथ जयपुरवासियों का भी कर्तव्य है। 

उन्होंने कहा कि बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर, रोटरी सर्किल, गाविंद मार्ग, गलता गेट तक कार्रवाई करते हुए 3 ट्रक सामान जब्त करते हुए 4 लोगों से 13 हजार रू. की रसीद काटी।

इसके अतिरिक्त गुरूवार एम.आई. रोड़, इंद्रा बाजार जलेबी चैक, गोविंद देवजी मंदिर के आस-पास इलाके में जाकर अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए 4 ट्रक सामान जब्त किया साथ ही 2 लोगों से 6 हजार रू.की रसीद काटी।