केन्द्रीय दल ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टोंक का किया निरीक्षण

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाउसिंग बोर्ड, टोंक पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत गठित केन्द्रीय दल ने निरीक्षण किया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टोंक डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय गुणवत्ता आष्वासन कार्यक्रम के तहत युपीएचसी को अस्पताल स्तर पर सुधार करना होता है जिसके अन्तर्गत परिसर की सफाई, सुन्दरता, मरीजों को दी जाने वाली गुणवत्तापूर्वक सुविधायें शामिल है। डॉ. अभिषेक छारोड़िया चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने बताया कि युपीएचसी को नेषनल क्वालिटी के अनुसार बनाने का निष्चय किया गया है, जिसके तहत युपीएचसी ने राज्य स्तर पर प्रथम प्रयास में राष्ट्रीय गुणवत्ता आष्वासन कार्यक्रम में क्वालिफाई किया, जिसके कारण युपीएचसी का राष्ट्रीय स्तर पर गठित टीम द्वारा मूल्याकंन किया गया। इस मौके पर डॉ. गोपाल जांगिड़़ डीआरसीएचओ, देवराज गुर्जर डीपीएम ग्रामीण सिंघाराम गुर्जर डीपीएम अरबन, डॉ. लेखराज, डॉ. अभिषेक छारोडिया , डॉ. मो. सादिक आयुष चिकित्सक, मो0 शरजील खॉन पीएचएम, विपीन कुमार जैन लेब टेक्नीशियन, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।