जमाते इस्लामी हिंद ने पत्रकारों के साथ मनाया ईद मिलन समारोह

www.daylife.page 

जयपुर। जमाते इस्लामी हिंद, राजस्थान की ओर से हर वर्ष की भांति पत्रकारों के लिए एक ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जानेमाने मीडिया जगत के पत्रकार, फोटोग्राफर एवं सोशल मीडिया चैनल, वेब पोर्टल, वेब साइट वाले पत्रकारों ने शिरकत की। प्रोग्राम को जमाते इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष, सचिव एवं अनेक शख्सियतों ने सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस के बारे में भी पत्रकार साथियों ने अपने दुःख, असुविधाएं एवं मज़बूरी के बारे में जिक्र किया। 

यह प्रोग्राम जमाते हिन्द के कार्यालय 6A/10 इस्लामिक सेंटर, नाना जी की हवेली के पीछे, आदर्श नगर, मोतीडूंगरी रोड पर आयोजित हुआ जिसमें ईद मिलान के अवसर पर अनेक हिन्दू-मुस्लिम संगठनों ने भी खीर खाने का जायका लिया और हमेशा की तरह आपसी चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने की बात कही। प्रदेश मीडिया सचिव, जमाते इस्लामी हिंद, राजस्थान के हारून रशीद ने सभी का इस्तकबाल किया।