जयपुर। राईका समाज के उत्थान में पिछले 30 वर्ष से लगे हुए रायका समाज के नेता एवं दिग्गज बैंकर लालसिंह रायका ने आज जयपुर प्रदेश आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर लाल सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की नीति और उनकी कार्यशैली को पिछले 10 साल से मैं देख रहा हूं और उनका अनुसरण करते हुए आज मैं राजस्थान में आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहा हूं। इस पार्टी की नीतियां भारत देश में किसी भी पार्टी की नीतियों से अलग और आधुनिक सोच वाली हैं और जनता के लोकनीति कार्यों को करने वाली है।
इन नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए पूरे राजस्थान में गांव ढाणी में जाकर इसका प्रचार करेंगे और राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के ऊपर चू भी बोलने को तैयार नहीं है उनके सरकारी भवन के कार्यालय में करोड़ों रुपए और सोने की सिल्ली बरामद होती हैं पर वो उनके ऊपर चुप्पी साध के बैठे हुए हैं जिस प्रकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं के घरों और दफ्तरों की तलाशी होती है और वहां चवन्नी भी नहीं मिलती तब भी ईडी, सीबीआई के केस बना दिए जाते हैं यहां पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का कोई केस नहीं बनाया जा रहा इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की मिलीभगत है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष पी एस तोमर ने कहा कि भ्रष्टाचार की अब हद हो चुकी है आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगी और रोड पर उतरेगी जो भी संभव प्रयास होंगे इस सरकार को जगाने के वह हम सब करेंगे। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी आम आदमी पार्टी की लाल सिंह रायका के साथ सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत जयसवाल, एक्स सर्विसमैन प्रदेश अध्यक्ष अजय चौहान, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर सुनील धायल, कार्यालय प्रभारी विश्वामित्र बोहरा, जयपुर सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मेहरा, अमित दाधीच, वीरेंद्र चौधरी, अभिमन्यु सिंह, आदि उपस्थित रहे।