मरीजों, तामीरदारों और हाॅस्पीटल स्टाफ ने लाइव सुनी मन की बात

निम्स के निदेशक डा. पंकज सिंह ने कराए विशेष इंतजाम

सामाजिक कार्य करने वाली प्रतिभाओं को मोदी ने किया प्रेरित

जाफ़र लोहानी/मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात रविवार को सैकड़ों मरीजों, तामीरदारों और हाॅस्पीटल के स्टाफ ने लाइव सुनी। इसके लिए निम्स के निदेशक एवं डा.पंकज सिंह फाउंडेशन के संस्थापक डा.पंकज सिंह ने निम्स होॅस्पीटल परिसर में विशेष इंतजाम किए। नरेन्द्र मोदी के मिशन और विजन से प्रभावित होकर डा.पंकज सिंह ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए घोषणा की कि अब मरीज, उनके तामीरदार, चिकित्सक सहित अन्य हाॅस्पीटल स्टाफ प्रधानमंत्री के मन की बात लाइव देख और सुन सकेंगे। इसके लिए निम्स स्टाफ को मन की बात सुनने और लाइव देखने के लिए एक घंटे का विशेष अवकाश दिया जाएगा। 

कार्यक्रम की विशेषता बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात के सौ एपीसोड पूरे कर लिए लेकिन इस दौरान उन्होंने कभी राजनीति की बात नहीं की। न ही कभी मतदाताओं को अपने पक्ष में प्रभावित करने का प्रयास किया। कार्यक्रम के जरिए केवल ऐसी प्रतिभाओं को प्रेरित किया जाता है जिन्होंने किसी न किसी क्षेत्र में विशेष सामाजिक योगदान दिया है। या देश हित में कोई विशेष कार्य किया है। इससे देशवासियों और युवाओं को देश के लिए कुछ विशेष करने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री जी के 'मन की बात' सुनने के बाद एक नयी शक्ति का संचार होता है और समाज के लिए कुछ करने  की प्रेरणा मिलता है। 

इस एपीसोड में उन्होंने भ्रूण हत्या रोकने के लिए एक व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे ‘सेल्फी विद डाॅटर‘ अभियान की सराहना की। मणीपुर की एक महिला द्वारा खेती के जरिए रोजगार मुहैया कराने और एक पर्वतारोही द्वारा हिमालय पर्वत पर सफाई अभियान चलाने की सराहना की। मोदी जी की मन की बात को निम्स हाॅस्पीटल के आसपास के गांवों के सरपंचों, भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों मरीजों, उनके तामीरदारों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ सहित प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुना और देखा।