टोंक में बच्चे सीख रहे रंगमंच की बारीकियां

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। एक्स्ट्रा एन ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में कम्युनिटी थिएटर टोंक समूह के द्वारा अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन में बच्चों और युवाओं के लिए नि:शुल्क रंगमंच कार्यशाला परवान पर हैं। कला, खेल, लेखन, दृश्य निर्माण, संवाद निर्माण, रचनात्मक गतिविधियों के साथ कार्यशाला में संभागी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में स्थानीय शहर से 70 से अधिक संभागी भाग लिए।

आने वाले दिनों में कार्यशाला में बच्चों के आत्मविश्वास को विकसित एवं अभ्यास करने के अवसरों का निर्माण करेंगे, जो उनके व्यक्तित्व को निखारने तथा भावनाओं और विचारों को सशक्त माध्यम से संप्रेषित करने में उनकी सहायता करेगा। बच्चों एवम युवाओं के साथ रंगमंच कार्यशाला के दौरान रामरतन गुगलिया, चितरंजन नामा, शुभम मेघवंशी, दीपक कुमार, गर्वित गिदवानी, अमन तसेरा, मोहित वैष्णव, आशीष धाप, आफताब नूर, सुगमकर्ता के रूप में जुड़े हुए हैं।  यह रंगमंच कार्यशाला 8 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए प्रातः 8 से 11 बजे तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के शाम 4 से 7 बजे तक अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, स्टेडियम के सामने संचालित हो रही हैं।