निम्स अस्पताल द्वारा "पत्रकार स्वास्थ्य कार्ड" का हुआ विमोचन

डॉ पंकज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से पत्रकारों को जारी होगा स्वास्थ्य कार्ड

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। डॉ. पंकज सिंह निदेशक निम्स यूनिवर्सिटी एवं डॉ पंकज सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में पिंक सिटी प्रेस क्लब के सभागार में पत्रकारों के स्वास्थ्य हित मैं "पत्रकार स्वास्थ्य कार्ड" का विमोचन किया।

डॉ पंकज सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ पंकज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। साथ में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण छाबड़ा पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा महासचिव रामेंद्र सिंह सोलंकी एवम  कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. राधारमण ने डॉ. पंकज सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया की डॉ पंकज सिंह द्वारा पत्रकारों के लिए जो स्वास्थ्य कार्ड की योजना है वो सच में प्रभावशाली है, स्वास्थ्य कार्ड से पिंक सिटी प्रेस क्लब के सभी  पत्रकार को स्वास्थ्य का अतिरिक्त  लाभ प्राप्त होगा।

कार्ड विमोचन में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा, श्याम माथुर, वीरेंद्र सिंह राठौड़, निरुपमा आदित्य, पारस जैन एवं आशा पटेल का स्वास्थ्य कार्ड दिया गया। पत्रकारों से बातचीत में  डॉक्टर पंकज सिंह ने बताया की डॉ पंकज सिंह फाउंडेशन द्वारा हमेशा से नि:स्वार्थ भावना से जनहित में सामाजिक सरोकार के कार्य करता रहा है, इसी कड़ी में एक पत्रकार जो रात दिन अपने क्षेत्र में बिना वक्त देखे काम करता है अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाता उनके एवं उनके परिवार के लिए पत्रकार स्वास्थ्य कार्ड है। पत्रकार परिवार की महिला सदस्य के लिए भी एक नि:शुल्क एवं पुख्ता इलाज प्राप्त करने का विकल्प है। इसके साथ साथ पूरा पत्रकार परिवार स्वास्थ्य लाभ ले सकता है।

वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण छाबड़ा विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर हार्डेकर की तुलना डॉक्टर पंकज सिंह से करके बताया कि विश्व में एक डॉक्टर हार्डडेकर थे जिन्होंने आमजन के हित में अनेकों सामाजिक सरोकार के कार्य किए थे  दूसरे डॉक्टर पंकज सिंह है,जिनकी कार्यशैली एक  समान है। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वेश्वर शर्मा ने बताया की डॉ पंकज सिंह फाउंडेशन द्वार जनहित में अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिनमें से स्वास्थ्य कार्ड भी एक है। समापन में पिंक सिटी प्रेस क्लब के महासचिव रामेंद्र सिंह सोलंकी ने डॉ. पंकज सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया और पत्रकारों के लिए पत्रकार स्वास्थ्य कार्ड के रूप में की जा रही सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।