लाडो को घोड़ी पर बिठा कर निकाली बिंदोरी

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम घासीपुरा निवासी हीरा लाल मीणा ने अपनी लाडो दीपिका की बिंदोरी निकाली हैं। लाडो के पिताजी ने बताया कि कभी लड़का व लड़की में भेदभाव नही समझना चाहिए लड़की दो घरों का नाम रोशन करती है। 

सैकड़ों ग्रामीण व परिवारजन डीजे की धुन पर नाचते हुए बिंदोरी निकाली। इस दौरान जगदीश मीणा, राजू, नरेंद्र वर्मा, प्रकाश, बोदू राम गुर्जर सुरेश वर्मा सिकंदर खान आदि शामिल थे।