अध्यक्ष पद प्रत्याशी रमेश आकड ने किया रैली का आयोजन

श्री खंडेलवाल वैश्य विकास समिति करधनी गोविंदपुरा 

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। लाइव न्यूज नाऊ चैनल जयपुर श्री खंडेलवाल वैश्य विकास समिति करधनी गोविंदपुरा के द्विवार्षिक चुनाव अध्यक्ष पद प्रत्याशी रमेश आकड. ने विशाल रैली का आयोजन किया। 

 रैली का शुभारंभ गोविंदपुरा में गोविंदम टावर से चालू कर हाथोज़ स्टार सिटी रॉयल सिटी मंगलम सिटी सनराइज सिटी हरनाथपुरा बजरंग द्वार शेखावत मार्ग होते हुए करधनी में आकर रैली का समापन किया। इस रैली में रमेश आकड जगह जगह अपना उद्बोधन दिया, जिसमें उन्होंने सारे समाज को एक मंच पर लाने की बात कही और वृद्धजनों की पेंशन, समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर व गरीब कन्याओं की विवाह में समाज द्वारा योगदान की बात कही। 

गरीब निर्धन बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की बात की। उनके साथ समाज के प्रमुख आदमी जिनमें गोपाल कृष्ण कूलवाल, महेश दुसाद, कृष्ण मुरारी, खंडेलवाल विकास कांठ उमेश कुमार गुप्ता, विष्णु कूलवाल, गोपाल मेहरवाल, महिला शक्ति में रचना खुटेटा, सुनीता, पूजा कूलवाल  व मंत्री शक्ति बढ़ चढ़कर सम्मिलित थे। श्री खंडेलवाल वैश्य विकास समिति करधनी गोविंदपुरा के द्विवार्षिक चुनाव अध्यक्ष पद प्रत्याशी रमेश आकड ने विशाल रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ गोविंदपुरा में गोविंदम टावर से चालू कर हाथोज़ स्टार सिटी, रॉयल सिटी, मंगलम सिटी, सनराइज सिटी, हरनाथपुरा, बजरंग द्वार, शेखावत मार्ग होते हुए करधनी में आकर रैली का समापन किया। 

इस रैली में रमेश आकड ने जगह जगह अपना उद्बोधन दिया। जिसमें उन्होंने सारे समाज को एक मंच पर लाने की बात कही और वृद्धजनों की पेंशन वह समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर वह गरीब कन्याओं की विवाह में समाज द्वारा योगदान की बात कही तथा गरीब निर्धन बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की बात की। उनके साथ समाज के प्रमुख आदमी जिनमें गोपाल कृष्ण कूलवाल महेश दुसाद कृष्ण मुरारी खंडेलवाल विकास कांठ उमेश कुमार गुप्ता विष्णु कूलवाल गोपाल मेहरवाल महिला शक्ति में रचना खुटेटा सुनीता पूजा कूलवाल व मंत्री शक्ति बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।