www.daylife.page
सालेटा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित पर्यावरण सम्मेलन में क्षेत्र के जाने-माने पर्यावरण योद्धा और सामाजिक क्षेत्र की विभूतियों का जमावड़ा होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रसिद्ध पर्यावरणविद् व वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र रावत व स्थानीय विधायक कांति प्रसाद मीणा करेंगे। यह जानकारी देते हुए पर्यावरणविद राम भरोस मीणा ने बताया कि सम्मेलन में पर्यावरण के क्षेत्र में बीते दशक में उल्लेखनीय योगदान देने, सामाजिक उत्थान व राष्ट्र हेतु अपने जीवन को होम करने वाली विभूतियों को बी आर अम्बेडकर स्मृति राष्ट्रीय सम्मान, एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति राष्ट्रीय सम्मान तथा पर्यावरण रक्षा व वृक्षारोपण अभियान में लगी प्रतिभाओं को प्रख्यात अमृता देवी स्मृति राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाएगा।
संस्थान के प्रकृति प्रेमी ने बताया कि मुख्य अतिथि दिल्ली से सांवर मल मीणा पर्व सचिव गवर्मेंट आंफ इण्डिया, जयपुर से टीका राम मीना मुख्य सचिव एवं मुख्य चुनाव आयुक्त केरला, के सी घुमरिया पूर्व आयकर प्रधान महानिदेशक प्रत्यक्ष कर बोर्ड भारत सरकार तथा विशिष्ट अतिथि सुंडा राम मीणा संयुक्त शासन सचिव पंचायती राज विभाग, लीला राम मीणा वित्तीय सलाहकार, वित्तीय विभाग राजस्थान सरकार, फतेह सिंह मीणा आयुक्त नगरपरिषद कोटपुतली, समाज सेवी ईंजी. दिनेश कुमार मीणा होंगे।
वन्य जीव प्रेमी एवं नेचर लवर के नाम से प्रसिद्ध मुकेश कुमार सैनी निदेशक थानागाजी विधा मंदिर, बाघ संरक्षण में विशेष योगदान देने वाले टाइगर मेन जितेन्द्र कुमार चौधरी रेंजर बाघ परियोजना सरिस्का, डूंगर सिंह मीणा वन एवं वन्य जीव प्रेमी व सचिव उपकार संस्थान, वृक्ष मित्र रेशम मीणा हींसला, बच्चों में नवाचार पैदा करने वाले कृष्ण कुमार मीणा, निदेशक अखण्ड भारत एजुकेशन ग्रुप थानागाजी, अमित कुमार शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता एवं यूथ आईं केन से सम्मानित भांगडोली, सामाजिक कार्यकर्ता दीन दयाल प्रजापति सालेटा, छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने वाले सुभाष चन्द्र शर्मा, निदेशक ज्ञानदीप माध्यमिक विद्यालय थानागाजी, किशन कांत शर्मा, निदेशक न्यु पब्लिक बाल माध्यमिक विद्यालय विजयपुरा, वृक्षारोपण में अहम भूमिका निभाने वाले सुनिल कुमार शर्मा, सचिव श्री कृष्ण शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति नारायणपुर, मोहन लाल मौर्य युवा व्यंग्यकार चतरपुरा, भीष्म शर्मा पुर्व पत्रकार थानागाजी, प्रदीप जांगिड़ नारायणपुर, वन्य जीव एवं सरिस्का प्रेमी गोकुल चंद सैनी सीईओ युवा विकास जागृति संस्थान बानसुर, वक्ष प्रेमी हनुमान सहाय जाखड़ आमाला आदि बीसियों पर्यावरण मित्र व वृक्ष मित्रों को सम्मेलन में वृक्ष मित्र व पर्यावरण प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।