सोमवार को 3 हजार 145 गारंटी कार्ड वितरित किये गये

सभी जोन अपने-अपने स्तर पर आमजन के लिए कर रहे बेहतर प्रबंध

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयुपर हैरिटेज ने महंगाई राहत कैंप में सोमवार तक कुल 5 लाख  27  हजार 40 रजिस्टेªशन किये व सोमवार  को 3 हजार 145 गारंटी कार्ड वितरीत किये गये।  

हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि महंगाई राहत शिविरों का में आमजन मेें उत्साह बना हुआ है व प्रत्येक जोन अपने अपने स्तर पर आमजन के लिए बेहतर प्रबंध कर रहे है। श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज ने अब तक कुल रजिस्टेªशन में अन्नपूर्णा योजना 76,991, चिरजींवी दुर्घटना में 1,24,063, चिरजीवीं स्वास्थ्य बीमा 1,24,63, निःशुल्क कृषि बिजली में मुख्यमंत्री 988, यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 1,26,716, घरेलू गैस सिलिण्डर 12,142, कामधेनू  12,215 व  पेंशन में 44,385, इंदिरा गांधी शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना में 4,911 व 566 रजिस्ट्रेशन किये।