नायन अमरसर में बुर्रहानुद्दीन चिश्ती के पीर के चिल्ले पर उर्स 26 से

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। उर्स मुबारक हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नायन अमरसर में शेख बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह के चिल्ला मुबारक पर उर्स मेले का आयोजन किया जा रहा है जो कि आज बाद नमाज असर के मिलाद शरीफ का प्रोग्राम होगा 27 मई 2023 को शाम 4:00 बजे से लंगर भंडारे का आयोजन होगा असर मगरिब के बीच में चादर पोसी प्रोग्राम होगा रात 9:00 बजे के बाद मशहूर कव्वाल द्वारा कव्वाली प्रोग्राम होगा यह जानकारी दरगाह के खादिम मोहम्मद इमरान मलिक ने दी हैं!

यह वह स्थान है जहां पर हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह ने वर्षों पूर्व कठोर तपस्या की थी उन्होंने कठोर तपस्या के बल पर वह मुकाम हासिल कर लिया था जिसके लिए इंसान तरस जाया करते हैं खुदा उनकी तपस्या से इतने खुश हुए कि उनकी दुआ तुरंत कबूल होती थी जिसके लिए भी दुआ के लिए हाथ उठाते थे वो दुआ तुरंत कबूल होती थी यह बात जब सबको पता चली तो बाबा के दरबार मे लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी यहां तक कि आसपास के राजा भी इन से दुआ करवाने के लिए आते और अपनी मुरादे पूरी करवाकर जाते थे इसके बाद में हजरत बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला आलेह ग्राम ताला की ऊँचि डूँगरी पर चले गए और वहीं पर रहने लग गए उनके चाहने वाले खुदा को राजी करने के लिए उनके चिल्ले पर आकर के कठोर तपस्या करके खुदा को राजी करते हैं और जनता को राहत पहुंचाने की कोशिश करते हैं।