शुक्रवार को चारों जोन में 21 सौ गारंटी कार्ड वितरित

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयुपर हैरिटेज ने महंगाई राहत कैंप में शुक्रवार तक कुल 5 लाख  18  हजार 936 रजिस्ट्रेशन किये व शुक्रवार को 2 हजार 100 गारंटी कार्ड वितरीत किये गये। 

नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज के सभी जोनों में निरंतर रूप से महंगाई राहत शिविर बढ़ाये जाने से काफी लोगों की समस्या हल हुई व ज्यादा से ज्यादा शिविर लगाये जाने से जोन स्तर पर भी रजिस्टेªशन का कार्य भी सुचारू रूप से चलता रहा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोन ने अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम 10-10 शिविर लगाये व शिविर भी ऐसी जगह लगाये गये जहां लोगों को पहुंचने एवं शिविर को ढूंढने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज ने अब तक कुल रजिस्ट्रेशन में अन्नपूर्णा योजना 76,276 ,चिरजींवी दुर्धटना में 1,22,085 चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा 1,22,085, निःशुल्क कृषि बिजली में मुख्यमंत्री 962 ,यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 1,24,517, धरेलू गैस सिलिण्डर 11,974, कामधेनू  23,726 व पेंशन में 43,785, इंदिरा गांधी शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना में 4,855 व 535 रजिस्ट्रेशन किये।