शौर्य दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। 83 बटालियन द्रुत कार्यबल सीआरपीएफ लालवास जयपुर में शौर्य दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अनेक स्कूलों ने भाग लिया जिसमें तीनों स्थान जयसिंहपुरा खोर के संस्कार पब्लिक स्कूल को ही प्राप्त हुआ।
जिसमे प्रथम (राधिका गुप्ता) द्वितीय (पारुल अटल) और तृतीय (पायल अटल) स्थान प्राप्त करके अपने स्कूल, माता-पिता और अध्यापको का नाम रोशन किया जिसके मुख्य अतिथि दलेर सिंह असिस्टेंट कामंडेट (मिनिस्ट्रियल) और नीरज मीणा (उप कमांडेंट), सरबर खान, पूरण मल गुर्जर (उप कमांडेंट) के साथ निरीक्षक धीरेंद्र शर्मा, दीपेंद्र सिंह और राजकुमार और अन्य अधिकारी गण और संस्कार पब्लिक स्कूल से सूरज कुमार मिश्रा, ईशा बोयल और अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।