रोज़ा रखने से शरीर का वजन कम नहीं होता बल्कि गुनाहों का वजन घट जाता है
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। निम्स अस्पताल के डायरेक्टर पंकज सिंह ने कहा कि रोज़ा रखने से शरीर का वजन कम नही होता बल्कि गुनाहों का वजन घट जाता है यह शब्द सिंह ने एक विशेष भेंट के दौरान में कहे। 

सिंह ने कहा कि स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए रोजा और नमाज़ बहुत जरूरी  हैं ये जानते हुए सभी मुस्लिम भाई रोजा रखते हैं नमाजे पढ़ते हैं इसी के साथ मे तराहवी (विशेष नमाज) पढ़ते हैं नमाज में सभी प्रकार के व्यायाम होते हैं इससे इंसान तनाव मुक्त होकर ख़ुशी महसूस करता हैं। 

सिंह ने कहा कि रोजा व नमाज अदा करने से शरीर मे ताज़गी आती हैं वही काया भी निरोगी बनी रहती हैं। उन्होंने कहा कि ईद आने वाली हैं अगर किसी से मन मुटाव हो तो माफ करके गले लगकर ईद की मुबारकबाद देनी चाहिए क्योंकि अपने तो अपने होते है अपनो के लिए सदैव दिल का दरवाजा खुला रखना चाहिए और तन की सुंदरता के साथ मन को भी सुन्दर बनाए रखें।