महिला सखी योजना के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई

जाफ़र खान लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के खोरा रोड स्थित सुप्रीम गैस एजेंसी में डीजीएम विनीत दीक्षित और एरिया सेल्स मैनेजर ईशान मित्तल के मुख्य आतिथ्य और प्रो. इंद्र कुमार की अध्यक्षता व एरिया सेल्स मैनेजर ईशान मित्तल के विशिष्ट आतिथ्य में महिला सखी योजना के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान डीजीएम दीक्षित और एरिया सेल्स मैनेजर ईशान मित्तल ने महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत महिला सखी योजना के  बारे में विस्तार से बताया। 

उन्होंने बताया कि कई महिलाएं ऐसी हैं जो उज्जवला योजना में सिलेंडर भरवाने में सक्षम नहीं है ऐसी महिलाएं सखी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सिलेंडर आसानी किस्तों में भरवा सकती है। 

एरिया प्रबंधक ईशान मित्तल ने बताया कि राज्य सरकार  ने बीपीएल व उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की कीमत 500 करने की घोषणा की है। जिससे  गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक एचपीसीएल जयपुर विनीत दीक्षित, बिक्री अधिकारी ईशान मितल मौजूद रहे। वही सरस डेयरी समूह अध्यक्षा शोभा शर्मा, बसंत शर्मा, पप्पू गुर्जर,अंजली गुप्ता की सखी समूह मौजूद रहा।

सुप्रीम गैस एजेंसी के प्रोपराइटर इंद्र कुमार अग्रवाल,जिला ग्रामीण महामंत्री भाजपा हेमंत निर्मल, जितेंद्र मीणा, अमित जोशी, मोहनलाल जाजोरिया, सोनू लाटा, धर्मेंद्र शर्मा, गंगाराम आदि एजेंसी में मौजूद थे। मनोहरपुर गैस एजेंसी के मालिक इंद्र कुमार ने बताया की उज्जवला योजना में 200 रुपए का केंद्र सरकार से सब्सिडी मिल रही है अगर किसी उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी नहीं पहुंच रही है।तो वह बैंक में जाकर अपने जन आधार कार्ड  के अकाउंट को गैस एजेंसी में जुड़वाएं। अग्रवाल ने बताया कि गैस सिलेंडर की पाइप लाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 वर्ष में बदलनी जरूरी है। इस अवसर पर जितेंद्र मीणा, अमित जोशी, मोहनलाल जाजोरिया, सोनू लाटा, धर्मेंद्र शर्मा, गंगाराम  कई गणमान्य लोग मोजूद थे।