विद्यालयों के क्रमोन्नत होने से विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी : बेनीवाल

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोरालाड़खानी के ग्राम सकतपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की क्रमोन्नति एवं विकास कार्यों का लोकार्पण शाहपुरा विधानसभा के विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य व खोरा लाड़ खानी के सरपंच ईश्वर लाल जाट की अध्यक्षता और राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर योगी,शाहपुरा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा, शाहपुरा नगरपालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी, मनोहरपुर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता प्रजापत, शाहपुरा पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश, छारसा सरपंच राधेश्याम, सुराना सरपंच प्रतिनिधि नरेश के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। 

विधायक बेनीवाल ने कहा कि इन विद्यालयों के क्रमोन्नत होने से यहां उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी। विधायक आलोक बैनीवाल ने कहा कि आप सभी के द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान से मन अत्यंत खुश हुआ। आपका यही अपनापन और साथ मुझे आपकी सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रेरित करता है। कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर पधारकर इसे सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार।

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान प्रथम राज्य हैं जिसमें राइट टू हेल्प बिल पास हुआ बेनीवाल ने कहा कि विधानसभा में 25 इंग्लिश मीडियम विद्यालय खोले गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचंद्र ने विद्यालय में 110 विद्यार्थी होने और बैठने की व्यवस्था का अभाव होने विद्यालय में सरस्वती मंदिर बनवाने व कंप्यूटर मय प्रिंटर की व्यवस्था करवाने की मांग की।

इस दौरान कार्यक्रम को छारसा सरपंच राधेश्याम वशिष्ट, रामकुमार ने संबोधित कर विधायक बेनीवाल को विकास का पर्याय बताया इससे पूर्व विधायक बेनीवाल ने विधिवत रूप से सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पार्षद लालचंद, कृष्ण मीणा, वार्ड पंच जयराम योगी मौजूद रहे।