बाबा साहब की जयंती पर प्रतिभावान समारोह का आयोजन

बाबा साहब की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई। पालिका परिसर में स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर नमन किया। जयंती के उपलक्ष पर प्रतिभावान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मनोहरपुर नायब तहसीलदार छितर मल सैनी नगरपालिका उपाध्यक्ष पूजा कुलदीप अध्यक्षता थी। कार्यक्रम में वर्ष 2021-22 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80 परसेंट से अधिक अंक लाने वाले 211 छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों को बाबा साहब की प्रतिभा एवं मोमेंटो बाबा साहब का दुपट्टा पहनाकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार छितर मल सैनी ने कहा कि आज हम सब मिलकर बाबा साहब की132वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मना रहे है।बाबा साहब ने संविधान किसी एक वर्ग विशेष के लिए नहीं बनाया बल्कि भारत में रह रहे सभी वर्ग के लिए बराबर का अधिकार दिलाने के लिए लिखा है उन्होंने तीन मंत्र दिए शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। आज हमें इस विचारधारा पर चलना होगा तभी देश में एकता आएगी। 

उन्होंने हमेशा समाज के दबे और गरीब लोगों के हित के लिए कार्य किया। वही अध्यक्षता कर रही पूजा कुलदीप ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते सभी को बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने को कहा। इससे पूर्व कस्बे के शिव कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से बाबा साहब का विशाल जुलूस निकाला गया जुलूस कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए इंदिरा कॉलोनी होते हुए नगर पालिका परिसर पहुंचा जहां पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को नमन किया। 

इस दौरान कस्बा वासियों ने जुलूस पर भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं बाबा साहब के जज जज जय भीम के नारों से कस्बा गुंजायमान रहा। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष उमेश जांगिड़, पवन जांगिड़, डी पी चौधरी,संदेश गोयल ने सर्व समाज के लोगों को भारत माता की प्रतिमा व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। मंच संचालन कृष्ण कुमार रेगर ने किया। 

दौरान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामचंद्र बुनकर, प्रो राजेश बेनीवाल, अध्यापक मनोज असवाल, सामाजिक कार्यकर्ता संपूर्णानंद शर्मा, नवल बुटोल, सोहन असवल, मुकेश मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर प्रजापत,महेश असवाल, जगमाल अस्वार सुनील असवाल, शशिकांत बेनीवाल, विक्रम धोलीवाल अमर हल्दुनिया, पार्षद प्रेम देवी, पार्षद महेश कुमावत, पार्षद विकास कुमावत, मोहन बेनीवाल, कैलाश बैनीवाल, अजय बेनीवाल, बनवारी लाल शास्त्री, अशोक बेनीवाल, मनीष बेनीवाल,महेश असवाल, खेमचन्द असवाल, रामधन कुलदीप आदि मौजूद थे।