मुख्य मन्त्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर टोंक के जरिये दिया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। टोंक जिले के टोडारायसिंह उपखंड के ग्राम पंचायत मोर मे गोपाल बैरवा पीडब्ल्युडी जमादार व उसकी टीम जिसमे गोपाल पुत्र ग्यारसा, जमना पुत्र मांगीलाल, कजोड पुत्र ज्वारा, श्योजी पुत्र मांगीलाल रतन पुत्र जमना नन्दा पुत्र जमना, ब्रजेश पुत्र गोपाल, भैरू पुत्र कल्याण, कैलाश पुत्र जगदीश, जगदीश पुत्र नारायण कारीगर कारीगर, छोटु पुत्र नारायण सभी जाति बैरवा द्वारा बैरवा समाज के वरिष्ठ लोगो को बैरवा जाति से बाहर करते हे और ब्लैकमेल करते है। 

यह लोग बैरवा समाज के खिलाफ काम करते है और बैरवा समाज के सार्वजनिक व निजी प्रोग्राम मे आने जाने से रोकते है और बुलाने वाले लोगो को भी बैरवा समाज से जाति से बाहर निकालने की धमकी देकर पाबन्द करते है। जिसकी थाना टोडारायसिंह मे मुकदमा दर्ज करवाने के लिए प्रार्थना पत्र सौपा है लेकिन टोडारायसिंह प्रशासन ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है। इसलिए मुख्य मन्त्री अशोक गहलोत को जिला कलेक्टर टोंक के जरिये ज्ञापन सोपकर गोपाल बैरवा पी डब्ल्यूडी जमादार सरकारी कर्मचारी को कार्य मुक्त टर्मिनेट करने के लिए ज्ञापन सौपा है। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक टोंक को गोपाल बैरवा व गोपाल बैरवा की टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए प्रार्थना पत्र सौपा है। मुकदमा दर्ज कर ईन मुल्जिमो को ग्रिरफ्तार कर ठोस कार्रवाई करने का आदेश करे।