राज्यपाल, सीएम एवं विधानसभा अध्यक्ष ने दी अम्बेडकर जयंती पर शुभकामनाएं

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संविधान निर्माता, समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री गहलोत ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपना जीवन दलित, शोषित, उपेक्षित और कमजोर वर्गों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए समर्पित कर दिया। भारत में संसदीय प्रजातंत्र की नींव रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे बाबा साहेब के आदर्शों का अनुसरण कर शोषण मुक्त समाज बनाने और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना सक्रिय योगदान दें। 

डॉ. अम्बेडकर जयंती पर राज्यपाल की शुभकामनाएं

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि वंचित एवं कमजोर वर्ग को सम्मान दिला कर समाज में व्याप्त विषमताओं और बुराइयों को दूर करने के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित रहा। उन्होंने सभी से डॉ. अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलते हुए खुशहाल और भेदभाव रहित समाज के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

विधानसभा अध्‍यक्ष जोशी की अम्‍बेडकर जयन्‍ती पर शुभकामनाएं

राजस्थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर को उनकी जयंती पर नमन किया है। डॉ. जोशी ने कहा है कि डॉ. अम्‍बेडकर ने अपना सम्‍पूर्ण जीवन समाज के जरूरतमंद, पिछडे, उपेक्षित और निर्बल वर्गों को उन्‍नत करने में लगाया। डॉ. जोशी ने अम्‍बेडकर जयन्‍ती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।