बिजली की लाइन को भूमिगत करवाये जाने की मांग

विधायक निर्मल कुमावत को सौंपा ज्ञापन

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। विद्युत लाइन को भूमिगत करवाए जाने की मांग को लेकर पार्षद विजय प्रजापत के नेतृत्व में नगर वासियों ने विधायक निर्मल कुमावत को ज्ञापन सौंपकर इसके लिए मांग की है। ज्ञापन में बताया कि सांभर-फुलेरा रोड पर डिवाईडर बनने के कारण 33 केवी लाईन को डिवाईडर से दूर किया जाना प्रस्तावित है जो उचित भी हैं लेकिन आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से 33 के.वी. लाईन के मकानों, दुकानों के नजदीक आने से भविष्य में किसी अनहोनी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि सांभर फुलेरा रोड अत्यधिक व्यस्तम मार्ग है। 

यहां सरकारी महाविद्यालय होने से सैकड़ों विद्यार्थी शिक्षा अर्जन करने के लिए आते हैं, तथा प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों, व राहगिरों का आने-जाने का क्रम बना रहता है क्योंकि जिस तरफ 33 के.वी. लाईन शिफ्टिंग की जा रही है वे सभी के लिए खतरा बन सकती है। सांभर से अपडाउन करने वाले लोग भी सुबह जल्दी में होते है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुये 33 केवी लाईन को पोल पर शिफ्ट करने से भविष्य में किसी बड़े हादसे होने की संभावना बनी रहेगी। अतः उक्त प्रस्तावित 33 के. वी. लाईन को कॉलेज तक भूमिगत किया जाना अतिआवश्यक हैं। जिससे किसी प्रकार की जनहानि की संभावना को टाला जा सके। इस मौके पर गांव की अनेक लोग मौजूद रहे।