महंगाई राहत कैम्प की तर्ज़ पर केंद्र सरकार भी दे महंगाई से राहत : नईमुद्दीन अपोलो

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। 100 दिन में महंगाई दूर करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार 9 साल के बाद भी कुंभकर्णी निद्रा से नहीं जागी। अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नईमुद्दीन अपोलो ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर राजस्थान सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प की तर्ज़ पर केंद्र सरकार से भी महंगाई से परेशान बेरोजगारों, मजदूरों, किसानों, रोज कमाने खाने वालोंएवं आम आदमी को राहत देने की मांग की है। 

नईमुद्दीन अपोलो ने कहा की 100 दिन में महंगाई दूर करने का वायदा कर केंद्र की सत्ता में आने वाली केंद्र की भाजपा सरकार 9 साल के बाद भी कुंभकर्णी निद्रा से नहीं जागी। रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है, बढ़ती महंगाई से लोग मुश्किल में हैं। पेट्रोल, डीज़ल, गैस एवं सभी जरूरी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। लोगों को घर का खर्च चलाने में भारी  परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जब राजस्थान सरकार 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे सकती है तो केंद्र सरकार क्यों नहीं दे सकती। 

अपोलो ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जो आम आदमी की पीड़ा का एहसास करते हुए महंगाई राहत कैम्प शुरू किए गए हैं।  राजस्थान की जनता के लिए ये सराहनीय एवं स्वागत योग्य है। राजस्थान की भाँति महंगाई राहत योजना पूरे देश में शुरू होनी चाहिए, ताकि महंगाई से जुझ रहे आम आदमी को राहत मिल सके। 

नईमुद्दीन अपोलो ने कहा की बेरोजगार, मजदूर, किसान, रोज कमाने खाने वाला गरीब आम आदमी बढ़ती  महंगाई, बेकारी एवं आर्थिक तंगी से परेशान होकर मजबूरी में आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हैI ऐसी स्थिति में राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी नैतिक जिम्मेदारी है कि वो लोगों को महंगाई से राहत दे।