अक्षरधाम एकेडमी कालाडेरा के बच्चों ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

सुनील जैन  की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से अक्षरधाम एकेडमी कालाडेरा स्कूली बच्चों ने बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे व चुग्गा पात्र बांधकर उसमें पानी व चुग्गा डाला! सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहां की बेजुबान पक्षियों को दाना पानी हेतु पेड़ पर परिंडे बांधकर उनकी सेवा का संकल्प लिया भूखे को अन्न प्यासे को पानी देना ही भारत की मूल संस्कृति है। विद्यालय प्रभारी पूनम रावत  ने बताया कि पर्यावरण संतुलन में पक्षी खाद्य श्रृंखला एवं संचार व्यवस्था बनाने में विशेष योगदान दे रहे हैं।  

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर सीमा शर्मा एवं डॉ लोकेश शर्मा ने पक्षियों की बहुतायत को देखते हुए 51 परिंडे लगाने का निर्णय लिया और खुद इनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ली साथ ही बच्चों को शपथ दिलाई कि अपने घरों की छत, बालकनी और घरों के आसपास पेड़ों पर परिंडे बांधे एवं रोजाना इनकी सुबह पानी डालने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर उर्मिला शर्मा, रेखांशु रावत, रायसल शर्मा, राम किशन यादव आदि स्टाफ उपस्थित था।