पट्टे के लिए बुजुर्ग महिला ने धरना दिया

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका में कई दिनों से लंबित चल रहे पट्टों का निस्तारण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने पार्षद प्रेम देवी के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। उन्होंने सुबह 9 बजे से पट्टा नहीं देने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। बाद में नगरपालिका व धरनार्थियो के बीच कई दौर की वार्ता होने के बाद एक से 11 तक क्रमशः सभी लोगों को पट्टा देने और एक माह में पट्टों की सभी पट्टा पत्रावलीयो का निस्तारण करने का आश्वासन देने के बाद धरणार्थीयों के धरना समाप्त कर दिया। 

जानकारी अनुसार मनोहरपुर नगरपालिका में कई वर्षों से करीब 1000 पट्टा पत्रावलीया लंबित चल रही है और बार-बार अवगत करवाने के बाद भी लोगों को पट्टे नही दिए जा रहे थे। जिससे नाराज वार्ड पार्षद प्रेम देवी, पूर्व सरपंच अर्जुन,पार्षद प्रीतम सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता संपूर्णन्नाद शर्मा, मोहन लाल,  चेयरमैन प्रतिनिधि कैलाश बेनीवाल, मोहनलाल बेनीवाल, विक्रम सिंह,पार्षद सुमित्रा देवी, पार्षद सुनीता देवी, पार्षद मोहनलाल संतका, हरिराम, बीएस बेनीवाल, महिपाल सिंह गुर्जर सहित कई लोग पार्षद प्रेम देवी के नेतृत्व में नगर पालिका परिसर में धरने में बैठ गए उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपने चहेतों को गुपचुप पट्टे देने का आरोप लगाया।

उन्होंने मांग की नगर पालिका में लंबित पट्टा पत्रावलीओं का शीघ्र निस्तारण कर पट्टे वितरित किए जाएं। ठेकेदारों को टेंडर दिया जाए। उसका नाम व नंबर पार्षद को उपलब्ध करवाया जाए।अंबेडकर पार्क का निर्माण किया जाए।कैलाश चंद सांसी से लेकर मोहनलाल रेगर तक नाली निर्माण किया जाए। मोहनलाल से गुलाबचंद बुनकर तक रोड निर्माण और वार्ड में जो भी विकास कार्य किया जाए उसकी हार्ड कॉपी पार्षद को उपलब्ध करवाए जाए। इस दौरान नगरपालिका में पट्टे पार्षदों की मौजूदगी में दी जाए।

पार्षद के बिना ठेकेदारों को  भुगतान नहीं किया जाए। आदि मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए करीब 5 घंटे तक लगातार अनशन व धरना देने के बाद दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और धरणार्थियों में कई दौर की बाते चली किंतु सहमति नहीं बनी बाद में धरणार्थियो एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें मांग रखी कि नगर पालिका अभी कुछ पट्टे जारी करें और बाकी के लिए लोगों को आश्वासन करें जिसके बाद जिस पर बाद में सहमति बनी कि 1 से 15 तक के क्रमशः 15 पट्टे मौके पर ही वितरित किए जाएंगे शेष 1 माह के भीतर निस्तारण कर दिया जाएगा लिखित में समझौता होने पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने पार्षद प्रेम देवी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाकर जिसके बाद धरना दे रहे लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। गौरतलब है कि पूर्व में पार्षदों ने नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन देकर सात दिवस में पट्टों का निस्तारण नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी थी। इस दौरान पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, पार्षद सुमित्रा देवी, सुनीता देवी, पार्षद प्रीतम सोनी, भाजपा नेता मुकेश बड़बड़वाल, महिपाल गुर्जर, अशोक कुमार, भगवान सहाय, गोकुल मोहनपुरिया, राजेश, बनवारी, गेंदालाल धोबी, भीमाराम सहित कई लोग मौजूद रहे!