चित्रकार चाँद मोहमद घोसी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया

www.daylife.page 

जयपुर। पण्डित जवाहरात नेहरू बाल साहित्य अकादमी अकादमी राजस्थान के तत्वावधान में जवाहर कला केंद्र जयपुर के प्रांगण में बाल साहित्य की पुस्तकों का विमोचन एवं सम्मान समारोह  का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मेड़ता सिटी के बाल साहित्य रचनाकार, लेखक व चित्रकार चाँद मोहमद घोसी की अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तक "चित्र बनाओ रंग भरो" का विमोचन करके साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के क्रम में सलिला संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर विमला भंडारी, राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराना, पण्डित जवाहर नेहरू बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी और प्रख्यात साहित्यकार डॉ. प्रबोध कुमार गोयल ने शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।