स्वास्थ दस्ते ने दो सप्ताह में 70 किलो पाॅलीथीन की जब्त

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मध्ये नजर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है व इसके सार्थक परिणाम आ रहे हैं। अब बाजारों में लोग कपड़े के थेले लेकर सामान लेने पहु्ंचने लगे हैं। इस बीच निगम की स्वास्थ्य शाखा पालीथिन जब्ती हेतु निरन्तर कार्रवाई कर रही है।

श्रीमती गुर्जर ने बताया कि स्वास्थ दस्ते ने पिछले सप्ताह से अब तक 70 किलो पाॅलीथीन जब्त कर 2 लाख 15 हजार 400 कैरिंग चार्ज वसूला । उन्होंने बताया कि स्वास्थ दस्ता विभिन्न बाजारों में जाकर पाॅलीथीन के लिए विरूद्ध कड़ी माॅनिटरिंग कर रहा है एवं दुकानदारों से प्लास्टिक व पाॅलीथीन को न रखने की हिदायत दे रहा है साथ ही लोगों से भी अपील कर रहा है कि प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के बैग का उपयोग करे।