महंगाई राहत शिविर फ्री राशन, पैंशन, 500 रू. में सिलेण्डर को लेकर ज्यादा रूझान

www.daylife.page

जयपुर। 24 अप्रैल से शुरू हुए महंगाई राहत शिविरों के चौथे दिन बृहस्पतिवार को सभी जोनों में पंजीयन हेतु भारी भीड़ उमड़ी व चारों जोन में 7051 हजार पंजीयन हुए ।

हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनैश गुर्जर ने बताया की शिविरों में सबसे ज्यादा रूझान मुख्यमंत्री निःशुल्क फ्री राशन योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना, 100 यूनिट फ्री बिजली योजना, हजार रूपये पैंशन योजना, 500 रूपये में गैस सिलेण्डर को लेकर पंजीयन हेतु आमजन में भारी उत्साह है व पहले दिन से ही काफी भीड़ उमड़ रही है व अधिकारियों को व्यवस्था बनाये रखने में रोजाना मशक्कत करनी पड़ रही है।

इस बीच शिविरों के बेहतर संचालन हेतु आयुक्त श्री विश्राम मीणा ने मुख्यालय से आवश्यक स्टाॅफ व संसाधनों से जोन को लैस करने पर  अपना पूरा ध्यान केन्द्रित कर रखा है। शिविरों का समयबद्व व बेहतर संचालन सुनिश्चित्त करने हेतु वे निरन्तर मुख्यालय के अधिकारियों के साथ बैठकें कर, निदेशालय स्वायत्त शासन व जिला प्रशासन से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर अधिकारियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं  व स्वंय माॅनिटरिगं भी कर रहे है। आयुक्त  मीणा ने 16 अभियन्ताओं को चारों जोन में तैनात कर दिया है। 

उन्होंने मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र वर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार, श्रीमती अनिता गुप्ता व श्रीमती सरोज ढाका को  एक-एक जोन में जोन उपायुक्त से समन्वय कर प्रतिदिन कैम्पों का आवश्यक रूप से निरीक्षण करने व शिविरों को निर्बाध व व्यवस्थित संचालन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने व कैम्प संचालन में आ रही समस्याओं के त्वरित निवारण के निर्देश दिये हैं ।

मीणा ने बताया की अस्थाई महंगाई राहत कैंप सिविल लाईन जोन में कांवटिया सर्किल के पास स्थित वार्ड नं. 33 व हवामहल-आमेर जोन में फायर स्टेशन कुण्डा आमेर, आदर्श नगर जोन में ऋषि गालव नगर बैरवा बस्ती वार्ड नं. 78, किशनपोल जोन में चार दरवाजे के बाहर गेट के पास वार्ड नं. 61 में आयोजित होगा।