खोरी में 3100 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

मो फ़रमान पठान   

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। खोरी ग्राम स्थित परमानंदधाम मंदिर में रविवार को त्रिवेणीधाम के ब्रह्मलीन पद्मश्री नारायणदासजी महाराज के आशीर्वाद व खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदासजी महाराज के सान्निध्य में 108 कुंडीय सीताराम महायज्ञ का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। 3100 महिलाओं द्वारा निकाली गई। कलश यात्रा के स्वागत में ग्रामीणों ने 40 क्विंटल फूल बरसाकर पलक पावड़े बिछा दिए। ड्रोन से भी पुष्पवर्षा की गई। बग्गी में त्रिवेणीधाम के खोजीद्वाराचार्य रामरिछदासजी महाराज, रेवासापीठ के डा.राघवाचार्यजी महाराज, तामडिया धाम के बजरंगदेवाचार्यजी  महाराज, कालाकोटा के बाहुबली बलदेवाचार्यजी महाराज, खेड़ापति प्रेमदासजी महाराज, भींवादासजी, हरिदासजी, कालीदासजी, प्रभुदासजी, रामचरणदासजी, रामशरणदासजी, बनारसीदासजी, हरिओमदासजी महाराज, दयारामदास महाराज बग्गी में बैठकर ग्रामीणों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे। 

सुरदास मोहनदासजी ने हाथी पर बैठकर अगवानी की। कलश यात्रा में चार डीजे साउंड, दो हाथी, चार घोड़े, चार ऊंटों का लवाजमे कलश यात्रा की शोभा बढ़ाई। हजारों लोगों ने पंगत प्रसादी पाई। कलश यात्रा से पहले परमानंद गौशाला में सुबह 6 बजे यज्ञाचार्य पंडित अंबिकेश शर्मा, यज्ञब्रह्मा पंडित पवन मिश्र व उप आचार्य पंडित पवन टीलावत के आचार्यत्व में विद्वान पंडितों ने 214 यजमानों को महासंकल्प, दसविधि स्नान, प्रायश्चितक्रम, गणपति आदि देवों का आह्वान कर महंत हरिओमदास महाराज ने पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई। 

कलश यात्रा के यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर पंचांग पूजा करवाकर अभिजीत मुहूर्त में यजमान जोड़ों तथा विद्वानों का यज्ञ मंडप में प्रवेश करवाया गया। यज्ञ मंडप में  सीताराम भगवान की पूजा करवाई गई। यज्ञाचार्य ने बताया कि सोमवार सुबह 7:30 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पारी में शाम को 4:30 बजे से 7:30 बजे तक 214 यजमानों को 251 पंडित विधि विधान से आहुतियां दिलवाएंगे। प्रधान कुंड पर संत महात्मा व अतिथि आहुति देंगे।विधायक आलोक बेनीवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनीष यादव, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, चेयरमैन बंशीधर सैनी, मनोहरपुर चेयरमैन सुनीता प्रजापति, प्रधान मंजू शर्मा, कांग्रेस नेता प्रवीण व्यास, वाइस चेयरमैन राजेंद्र सारण, भाजपा नेता मुकेश बड़बड़वाल, प्रीति चौधरी, सरपंच मेवा देवी बुनकर, गुड्डू सैनी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।

श्रीमद भागवत कथा शुरू-

महायज्ञ स्थल पर दो बीघा में बनाए गए कथा पांडाल में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें सुरेश गोयल ने सपरिवार पूजा अर्चना करवाकर श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ करवाया। विश्व प्रसिद्ध कथावाचक कृष्णचंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं को श्रीमद भागवत के महत्व व उसके आदर्शों के बारे में प्रवचन दिए। कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रतिदिन चलेगी।