खोरी में 108 कुंडीय सीताराम महायज्ञ सम्पन्न

मोहम्मद फरमान पठान 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। खोरी ग्राम स्थित परमानंद धाम मंदिर में त्रिवेणीधाम के ब्रह्मलीन पद्मश्री नारायणदास महाराज की प्रेरणा व खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदासजी महाराज के आशीर्वाद व हरिओमदासजी के सान्निध्य में चल रहे 108 कुंडीय सीताराम महायज्ञ मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया। पूर्णाहुति पर हेलीकॉप्टर से महायज्ञ पर पुष्पवर्षा की गई। समापन पर हजारों की संख्या में उमड़ भीड़ ने दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की।

यज्ञाचार्य पंडित अंबिकेश शर्मा, उप आचार्य पंडित पवन टीलावत, यज्ञ ब्रह्मा पंडित पवन मिश्र रमाकांत टिलावत, वेदप्रकाश शर्मा, विशाल शर्मा त्रिवेणी धाम ने पूजा अर्चना करवाकर खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदासजी महाराज व हरिओमदासजी महाराज की मौजूदगी में पूर्णाहुति दिलवाकर महायज्ञ का समापन किया। महायज्ञ में कुल 1 करोड़ 5 लाख 21 हजार आहुतियां दी गई। 

पीसीसी सदस्य मनीष यादव, चेयरमैन बंशीधर सैनी, प्रधान मंजू शर्मा, भाजयुमो नेता देवायुष सिंह, प्रीति चौधरी, सरपंच मेवा देवी बुनकर, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव फूलचंद भिंडा, युवा नेता प्रवीण व्यास, नवल मिश्रा, बनवारीलाल गंगावत, ललित किशोर शर्मा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, श्याम सुंदर जोशी, डॉक्टर सुरेंद्र मोहन, पार्षद इन्द्रराज पलसानिया, व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, किसान नेता रामलाल जाट, जवाहर तिवाड़ी, मुकेश खुडानिया रवि शर्मा जसवंतपुरा, विजय अग्रवाल, महेश पारीक, सुनील बिहाझर वाले, योगेश चुड़ला, अशोक गुप्ता, शंकर चुड़ला सहित कई जनप्रतिनिधि ने शिरकत की।

सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। महंत हरिओमदासजी महाराज ने शांतिपूर्ण रूप से महायज्ञ सम्पन्न होने पर आमजन एवं सेवा में जुटे कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया। 

यज्ञ में बैठने वाले यजमानों को परिजनों व रिश्तेदारों ने वस्त्र भेंटकर सम्मान किया। अखिल भारतीय श्रीपंच रामानंदी खाकी अखाड़ा महंत अध्यक्ष मोहनदास महाराज, अवधेशदास बंशीवाले महाराज जयपुर, रामनरेशदास सूरत, रामचरणदास महाराज, सहित कई संत महात्मा मौजूद रहे।

श्रीरामकृष्ण कला अनुकरण संस्थान के कलाकारों ने रासलीला का भव्य मंचन किया। इस दौरान बृज प्रसिद्ध लठ मार होली की बेहतरीन प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पूर्णाहुति होने पर हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की वर्षा की गई। हेलीकॉप्टर ने पांच छह चक्कर काटकर पुष्प बरसाएं। यह जानकारी पुष्कर राज शर्मा ने दी हैं।