मनीष स्कूल‌ के बच्चों पर चढ़ा होली का रंग, जमकर खेली होली
सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। होली के त्योहार पर लोगों का मन उमंग से भर जाता है। वही हरमाड़ा क्षेत्र के मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बड़ी ही धूमधाम से होली का त्योहार मनाया।नन्हें-मुन्ने बच्चे अपने-अपने क्लासों में पढ़ने वाले क्लासमेट को रंग, अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी जानकारी के अनुसार स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने बताया कि स्कूल में होली के उपलक्ष्य में होली उत्सव का आयोजन किया गया। 

स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल के द्वार पर रंगोली बनाई तथा सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में भागेदारी की और अपने साथी शिक्षकों को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। दूसरी ओर स्कूल डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने बच्चों को होली के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है। सभी होली पर गले मिलकर एक दूसरे से अपने गिले-शिकवे दूर करते हैं। होली रंगों का त्योहार है, इसलिए इसे सही तरीके से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने गुलाल से ही होली खेलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि केमिकल वाले रंगों से दूर रहना चाहिए, उससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।