www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्रीगुर्जरगोड ब्राह्मण सेवा समिति बापूनगर द्वारा गौत्तमधाम, बापूनगर में महर्षि गौत्तम जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समिति के अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर कई प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बच्चों द्वारा नृत्य, गायन, विचित्र वेशभूषा,चेय रेश, चम्मच रेश, रंगोली, मेहन्दी प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर मुख्यअतिथि कवि राजेन्द्र गोपाल व्यास, विशिष्ट अतिथि एडीएम श्रीकांत व्यास, दिनेश त्रिवेदी थे। मुख्य निर्णायक श्रीमती उषा शर्मा, सत्यनारायण त्रिपाठी, चन्द्रप्रकाश शर्मा ने प्रतियोगिता का निर्णय दिया । समिति के सचिव किशन लाल शर्मा ने वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता जोशी ने किया।