त्योहारों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते पाए गए होगी कार्रवाई

सद्भावना सौहार्द भाईचारे से मनाए होली का त्योहार 

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्यौहार होली व शबे बरात को ध्यान में रखते हुए सीएलजी सदस्य व सुरक्षा सखियों की बैठक का आयोजन एएसआई बलवान सिंह के अध्यक्षता में किया गया। 

इस दौरान एसआई बलवान सिंह ने कहा कि सभी आगामी त्यौहार पर सद्भावना सौहार्द आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाते हुए व्यक्ति पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी तथा दुपहिया वाहनों से हो रहे दुर्घटनाओं के बारे में बताकर वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने बात कही। त्योहार पर किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हो इसके लिए पाबंद किया गया। 

वहीं समाजसेवी मुनिर मनियार ने बताया कि कि बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार में कई आवारा लडको के द्वारा बाजार में तीव्र गति से वाहन को दौडाते हैं।जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती हैं। सुवालाल हलकारा ने बताया कि सरस्वती पी जी महिला महाविद्यालय, कृष्णा, संस्कार विद्यालय पर भी वहां से स्कूल छूटी व प्रवेश समय पर गस्त करने का प्रस्ताव दिया।

समाजसेवी संपूर्णानंद शर्मा ने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए।इसके लिए पहले भी प्रभारी को अवगत करवाया हुआ हे। और कहा की जो व्यक्ति सीएलजी मीटिंग में उपस्थित नहीं हो रहे हैं उनका नाम काटा जाए उनकी जगह नए व्यक्ति सम्मिलित किए जाए।

कन्हैया लाल जाट ने कहा कि गश्त करके खोरालाड़खानी छारसा चौराहा व शराब के ठेका पर देर रात्रि तक शराब बेचने वालो को पाबंद किया जाए।हनुतपुरा दूध की डेयरी के पास चेकिंग करने का प्रस्ताव दिया।इस दौरान सुनीता सैनी ने नवलपुरा स्कूल तक गस्त करने के लिए प्रस्ताव दिया।

इस दौरान समाजसेवी मुनीर खान मनियार, रामवतार यादव, सुवालाल हल्कारा, समाजसेवी संपूर्णानंद शर्मा, रामधन कुलदीप, पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी, अजय कुमार बेनीवाल,लक्ष्मी नारायण, कन्हैया लाल जाट,मनोहरपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महेंद्र कुमार गुर्जर, न पा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश चंद बेनीवाल, सुनीता सैनी, ललिता शर्मा, गुड्डी सैनी, अनु सैनी, सुनीता वर्मा, सोमवती, सुशीला, आशा कंवर, गीता देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।