होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। उपखंड क्षेत्र के बनवाड़ा में रंगपंचमी के अवसर पर भामाशाह एवं समाजसेवी प्रहलादनारायण बैरवा के फार्म हाउस पर होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। बैरवा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व प्यार का संदेश देता है। सबको साथ लेकर भेदभाव को समाप्त करता है। उन्होंने कहा कि होली में उमंग, उत्साह, आत्मीयता, स्नेह और आनंद के रंगों की बरसात होती है। 

प्रहलादनारायण बैरवा ने कहा कि क्षेत्र के विकास एवं आमजन की सेवा के लिए वह बिना किसी पद पर रहते हुए भी हमेशा तत्पर हैं। इस दौरान क्षेत्र के काफी संख्या में गणमान्य जन, जनप्रतिनिधिगण स्नेह मिलन समारोह में पहुंचे। जहां भामाशाह प्रहलाद नारायण बैरवा ने सभी का गुलाब से तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों ने बैरवा का माला, साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। 

इस मौके पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामगोपाल मीणा, कठमाणा सरपंच गणेशलाल चौधरी, मीणा समाज ब्लॉक अध्यक्ष छोटूलाल मीणा, जगदीशप्रसाद टेलर, जाट समाज तहसील अध्यक्ष घासीलाल चौधरी, धर्मराज शास्त्री, रामअवतार चौधरी, छीतरलाल चौधरी, उम्मेद चौधरी, हनुमानप्रसाद चौधरी, बगड़वा पूर्व जीएसएस अध्यक्ष केदार चौधरी, शंकरलाल चौधरी, एडवोकेट भरत यादव, राधेश्याम बैरवा, श्रीराज साहू, मुकेश शर्मा, भागीरथ व्यास, भरत शर्मा, राकेश मीणा, रमेशचंद मीणा, हरिनारायण गुर्जर आदि मौजूद रहे।