विश्व शांति परिषद की ओर से रोजा इफ्तार March 31, 2023 • saddiq ahmed www.daylife.pageजयपुर। विश्व शांति परिषद की ओर से दूसरे जुमे से पूर्व जुमेरात को बाबू का टीबा नगीना मस्जिद के पास सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद जाकिर खान सहित अनेक लोग मौजूद थे।