सांभर का नंदीकेश्वर मेला पर्यटकों के देखने लायक : शर्मा

सीएलजी की बैठक में एडिशनल एसपी व एसडीएम ने मेले की शोभा बढ़ाने के दिए टिप्स

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां धुलंडी के रोज भरने वाला भगवान नंदीकेश्वर का मेला के आयोजन को लेकर सोमवार को पुरानी धानमंडी स्थित पुलिस चौकी पर एडिशनल एसपी दिनेश शर्मा व उपखंड अधिकारी जयंत कुमार चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में सीएलजी सदस्यों, नंदीकेश्वर मेला कमेटी के सदस्यों सामाजिक संस्था से जुड़े पदाधिकारियों व मौजीज लोगों की बैठक ली गई। इस मौके पर कथित पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि सांभर का नंद किशोर मेला एक ऐतिहासिक है इसमें अधिक से अधिक पर्यटकों को लाने के लिए सभी की साजा भागीदारी की जरूरत है यह तभी संभव है जब मेले को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए जाने का संदेश प्रदेश स्तर तक सकारात्मक रूप में पहुंचे। 

उन्होंने कहा कि मेले में सभी वर्ग के लोग आनंद उल्लास के साथ भाग लेते हैं यह जरूरी है इसके लिए और बेहतर प्रयास किए जाएं। पर्यटक आएंगे तो शेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा उन्होंने अनेक पर्यटक स्थलों का उदाहरण देते हुए अपेक्षा की कि आने वाले समय में हम चाहते हैं की बिना पुलिस जाब्ते के मेला भरे, और महिलाओं और बच्चों को भी इसमें सहजता से भाग लेने का अवसर मिले। उपखंड अधिकारी जयंत कुमार चौधरी ने कहा कि की की सांस्कृतिक विरासत को और आगे बढ़ाने के लिए खास प्रयासों की जरूरत है। 

सांभर के जिम्मेदार लोगों को इसका बीड़ा उठाना चाहिए क्योंकि  मेले की शोभा बढ़ाने का दायित्व सांभर के नागरिकों का है प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। उक्त दोनों अधिकारियों ने यह भी कहा कि मेले के दौरान कोई भी व्यक्ति यदि उत्पाद करता पाया गया अथवा मेले में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हमारी ओर से ऐसे लोगों को पहले से ही कानूनी तौर पर  पाबंद कर दिया गया है जो मेले में शांति भंग करने की संभावना रखते हैं।  इस मौके पर उन्होंने बैठक में मौजूद सभी से सुझाव मांगे तथा कोई भी कमी है तो उसको दूर करने के लिए भी कहा। नंदीकेश्वर मेले के दौरान खटीको की हताई व लंबी गली के खास पॉइंट को पुलिस व प्रशासन की ओर से चिन्हित कर वहां विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। 

बैठक में मौजूद थानाधिकारी सांभर राजेंद्र कुमार यादव को पुलिस टीम के साथ मेले से पूर्व नगर का भ्रमण कर व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी प्रदान किए। बैठक में व्यापार महासंघ की पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल, दरगाह खादिम निसार अहमद, विश्व हिंदू परिषद के सचिव सुनील शर्मा, अध्यक्ष हीरालाल तवर, आरएसएस के मनीष सूंठवाल, हनुमान सिंह गुर्जर, राकेश परेवा, हिमांशु व्यास शहीद अनेक लोगों की मौजूदगी रही।