टोंक जिले के चार शोधार्थी राज्य स्तर पर हुए सम्मानित

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। बीकानेर में लीडर डाइट द्वारा 27 मार्च सोमवार को सेमिनार सभागार में शोध शोधार्थी सम्मान समारोह 2022-23 का आयोजन हुआ। जिसमें जिले से राज्य शोध करने वाले 4 शोधार्थी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नगर शिक्षक बद्रीलाल गुर्जर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बनेठा शिक्षक हंसराज तंवर, राउप्रावि निमोला शिक्षक विष्णु दत्त दाधीच, राउप्रावि जयकिशनपुरा शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय को भी राज्य स्तरीय शोधार्थी सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिक्षा विभाग बीकानेर ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राजकुमार शर्मा, डाइट प्राचार्य सुलेखा स्वामी के हाथों मिला। 

डाइट टोंक आईएफआईसी प्रभागाध्यक्ष रविप्रकाश विजय ने बताया कि आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा राज्य शोध शीर्षक एनएमएमएस की वस्तु स्थिति एवं संभावनाओं का एक अध्ययन लीडर डाइट बीकानेर के निर्देशन में 4 जिले के 16 शोधार्थियों से करवाया गया था। टोंक जिले के 4 शिक्षकों ने शोधार्थी के रूप में इस शोध में हिस्सा लेकर शोध सम्पन्न करवाया है। 

शोध गतिविधियों में नवाचार करते हुए सत्र 2022-23 में शोध के प्रचार-प्रसार एवं प्रोत्साहन तथा शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एनएमएमएस की वस्तु स्थिति एवं संभावनाओं के अध्ययन के उद्देश्य से यह शोध किया गया। समारोह में शोध पुस्तिका का विमोचन करने सहित शोध पुस्तिका का वितरण किया गया। समापन शोध समस्याओं पर विचार विश्लेषण करने के साथ हुआ। इस मौके आईएफआईसी के राजेंद्र भामू शोध संदर्भ व्यक्ति रविकांत शर्मा सहित अन्य शोधार्थी उपस्थित थे।