रंगपंचमी पर पैदलयात्रा में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)।रंगपंचमी पर कस्बे के श्रीचारभुजानाथ मंदिर से भैरवनाथ बाबा के दर्शनों के लिए धूमधाम से 35 वीं बार पैदलयात्रा गई। रंगपंचमी के अवसर पर पैदलयात्रा में भक्तों की काफी भीड़ रही। पदयात्रा से जुड़े महेन्द्र साहू ने बताया कि श्रीजी मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शन कर झांकी के साथ पैदलयात्रा रवाना हुई। पैदलयात्री हाथों में धर्म ध्वजा, नारियल, अगरबत्ती, प्रसाद, लड्डू्र, बाटी-बाकला लेकर भैरव बाबा के दर्शनों के लिए रवाना हुए। 

यात्रा में डीजे पर बज रहे रींगस का भैरूंजी थारो देवरो..., बनी का भैरवनाथ, थारी महिमा है अपार..., भैंरू मतवाला..., भैरूजी नाना रे नाना थारे बाजे रे घुघरा....जैसे भैरव देव के भजनों पर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, पुुरुष एवं युवक उत्साह के साथ नाचते गाते चल रहे थे। करीब तीन घंटे में नाचते-गाते, जयकारें लगाते हुए 3 किमी पैदल चलकर श्रद्धालु भैरव बाबा के दरबार में पहुंचे। 

जहां श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा की फूलों से श्रृंगारित झांकी के दर्शन कर मन्नोतियां मांगी। साथ ही निशान ध्वज चढ़ाए। इस दौरान जगदीश आचार्य, सौरभ शर्मा, राजेश गौड़, प्रभुदयाल शर्मा, रमेशचंद नामा, कौमुदीप्रसाद पारीक, दीनदयाल वैष्णव आदि मौजूद रहे।