वर्गो संस्था की ओर से पक्षियों के लिए परिंडे बांधने की शुरुआत

सुनील जैन की रिपोर्ट 

ww.daylife.page 

जयपुर। पक्षियों के लिए परिंडे बांधने की शुरुआत की वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जेदिया कॉलोनी राज भवन जयपुर में ग्रीष्म ऋतु चलाई जा जाने वाले परिंडे लगाने का शुभारंभ किया। जिसकी विद्यालय प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ब्रह्माणी परिंदों के लिए परिंडे में पानी व चुग्गा पात्र में ज्वार के दाने डालकर की। 

सूचना मंत्री सुनील जैन बताया कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में पंछियों की कहीं प्रजापति संकटग्रस्त है। गर्मी से हाल बेहाल पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए और उन्होंने बच्चों को शपथ दिलाई थी अपने घरों में परिंडा लगाने का कार्य करेंगे तथा अपने आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक लगाने का संकल्प दिलाया। विद्यालय प्रधानाचार्य ओम प्रकाश वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह पक्षियों के लिए स्कूलों में, बगीचे में भी परिंडे लगाएं जाएंगे। अतः हम सबका नैतिक दायित्व इनकी सुरक्षा तथा संरक्षण का बनता है। इस अभियान के लिए संस्था अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप का आभार प्रकट किया। इस मौके पर रचना शुक्ला, सीमा कश्यप, पूनम कुमावत, रजनी गोठवाल, बसंती देवी समस्त स्टाफ गण मौजूद रहे।