शीतलाष्टमी पर्व मनाया

जाफर लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। आसपास के क्षेत्र में शीतलाष्टमी का पर्व विधिवत रस्म ओ रिवाज के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अखण्ड सौभाग्य के लिए धुलण्डी पर्व के साथ गणगौर पर्व की शुरुआत हो गई थी महिलाएं एवं युवतियां घरों एवं सामुहिक रूप से भी गणगौर पूजन कर रही है पूजन का क्रम गणगौर तक चलेगा।

चंदा, पूजा, सोनाली, संतोष रितु, गुड़िया, निहारिका, पिंकी, निशा, आकांक्षा एकता, जय श्री, गुड्डू, बिट्टू गुड़िया, चीकू, खुशी, भूमि धन्ना, लक्षिता, निविषा, दिविषा ने बताया कि अखण्ड सौभाग्य के लिए मनाए जाने वाले पर्व में युवतियां एवं महिलाएं घर-घर गणगौर यानी शिव-पार्वती की पूजा करती है। इसमें इसर ओर गणगौर यानी शिव-पार्वती की मूर्ति बनाकर सोलह श्रृंगार कर सजाया जाता है यह पूजा 16 दिन तक लगातार चलती है व अलग अलग जगहों के कुओं से पानी लाकर धूप लगा पूजन की जाती हैं। 

गूँजने लगे ईसर-गणगौर का गीत

इन दिनों गल्ली मोहल्ले में इसर-गणगौर के गीत शाम होते ही गूँजने लगते है युवतियां एवं महिलाएं ईसर-गणगौर को गल्ली-मोहल्लों में घुमाती हुई गीत गायन करती हैं घर-घर जाकर गेहूं एवं रुपये लेने की मान्यता को पूरी करी रही है। 

हर वर्ष भरता है मेला 

हर वर्ष की भांति धूलेश्वर कॉलेज में गणगोर मेला विधिवत भरता है। जिसमे आसपास कि महिलायें एवं युवतियां सहित ग्रामीण शिरकत करते है और मेले का लुफ्त उठाते है।