वैदिक पीजी कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

www.daylife.page 

जयपुर। मानसरोवर, वरुण पथ स्थित वैदिक पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरूआत की गई। प्रोग्राम का श्रीगणेश संस्था सचिव प्रो. घनश्याम धर, प्राचार्या डॉ. संगीता गोकटे, उप-प्राचार्य डॉ. आर. डी. शर्मा और इंटीग्रेटेड बी.एड. एचओडी डॉ. हनुमान प्रसाद शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  

मुख्य अथिति प्रो. घनश्याम धर ने समारोह में उपस्थित स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपना कर्तव्य पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. संगीता गोकटे ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र जीवन में अनुशासित रहते हुए समाज विकास हेतु तत्पर रहना चाहिए। महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं एवं संकाय सदस्यों को उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम ने साथ दिवसीय शिविर में आयोजित होने वाले प्रोग्राम्स की रुपरेखा पेश की।