सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। भम्बोरिया बगरु जयपुर से पीताम्बरा माई सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंदिर प्रांगण में विशाल निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बगरू विधानसभा क्षेत्र के भम्बोरिया में विशाल आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति, एलोपैथी व योगा का निः शुल्क शिविर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सीएम बधाला, उप प्रधान पंचायत समिति सांगानेर ने की।
इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, पुरुषों व युवाओं ने भाग लिया। आस पास के सभी लोगो ने इस शिविर का लाभ उठाया। कार्यक्रम में पीताम्बरा माई सेवा संस्थान के अध्यक्ष ग्रीष्मा पवार ने बताया कि सभी प्रकार के बीमारियों से ग्रसित लोगों को निःशुल्क उपचार देकर भयंकर बीमारी से आम जन को राहत प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान कर्नल रविन्द्र कुमार गोसाई, रामस्वरुप मीणा आदि गणमान्य व्यक्तियों ने शिविर में शिरकत की l