पालिका पर 34 लाख का बकाया बिल होने पर बिजली कनेक्शन कटे

अंधेरा छा जाने से कस्बेवासियों में रोष व्याप्त

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक बैनीवाल चहुमुखी विकास की गंगा को बहाकर जनता के अरमानो को पूरा करके जनता को ख़ुश कर रहे हैं इधर नगर पालिका मनोहरपुर द्वारा बिजली के बिलों को जमा नही करवाया गया हैं। इस पर विद्युत विभाग ने कस्बे के 12 कनेक्शन काट दिया हैं इससे जनता परेशान ही रही हैं। 

विद्युत विभाग द्वारा बार-बार निवेदन करने के बाद भी बिल जमा नही करवाने पर विद्युत विभाग ने नगर पालिका द्वारा जनता के लिए कस्बे में उजाले के लिए लगाई गई लाइटों का कनेक्शन काट दिया हैं इससे कई स्थानों पर अंधेरा छा गया हैं इससे कस्बेवासियों में नगरपालिका के प्रति गहरा रोष व्याप्त हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की नगरपालिका के 34 लाख रुपए  बिजली के बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग ने गुरुवार देर शाम नगर पालिका क्षेत्र के रोड लाइट  के 12 कनेक्शन काट दिए। जिससे कई कालोनियों  में अंधेरा छाया हुआ है। 

निगम के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि मनोहरपुर नगर पालिका में करीब 28 कनेक्शन है। जिनका 34 लाख का बिल बकाया चल रहा है। जिसके चलते बिजली निगम ने खाकीशाह, गांधी चौक मेन मार्केट, सारवान मोहल्ला, शिवमंदिर, होद की पाल,गणेश मंदिर के पास सहित 12 स्थानों पर बिजली के कनेक्शन काट दिए जिससे इन कॉलोनियों में अंधेरा छा गया। निगम के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा ने बताया कि पूर्व में भी नगरपालिका के तीन कनेक्शन काटे गए थे जिन का बकाया पैसा जमा कराने पर उन्हें वापस जोड़ दिया गया था। नगर पालिका द्वारा 28 कनेक्शनों में से सात कनेक्शनों का पैसा जमा करा दिया गया है जिनकी विद्युत सप्लाई सुचारू कर दी गई है। 

हुसैन मनियार ने बताया की रावधीर सिंह कॉलोनी की हाई मास्क लाइट करीब 1 वर्ष से बंद पड़ी हुई है। तोपचिवाड़ा मोहल्ले की लाइट का भी कनेक्शन कटवा कर नया कुवा कुमावतों के मोहल्ले का कनेक्शन जोड़ा गया है।

जानकारी अनुसार बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत ने बताया कि नगर पालिका के करीब 28 कनेक्शन है। जिनमें से 7 कनेक्शनों के पैसे 11 लाख 29 हजार रूपए जमा करवा दिए है। जिसमें नगर पालिका ऑफिस, बिशनगढ़ मोड़, आमलिया का बास, लुहार मंडी,छीपों का मोहल्ला, तोपचीवाड़ा, नया कुआ कुमावतो का मोहला के कनेक्शन जोड़े गए।

जिसमें 12 कनेक्शन खोरा रोड, गांधी चौक, मेन मार्केट, खाकी शाह मस्जिद, साखान मोहल्ला, शिव मंदिर, मंदिर के पास बाजार,होद की पाल,अंबेडकर नगर, गणेश मंदिर के पास के 9 मार्च को कनेक्शन काट दिए गए हैं। कुमावत ने कहा की बकाया भुगतान जमा नहीं कराने पर बिजली विभाग कार्यवाही करते हुए बाकी के कनेक्शन काटे भी काटें जायेंगे।

क्या कहती हैं चेयरमैन

चेयरमैन श्रीमती सुनीता प्रजापत का कहना है कि बकाया बिल होने पर बिजली निगम ने कनेक्शन काटे थे जिनमें से सात कनेक्शन का करीब 11 लाख 29 हजार रुपए बकाया भुगतान जमा करवा दिया गया है। जिनकी बिजली सप्लाई सुचारू कर दी गई है। शेष कनेक्शनों के भी पैसा जमा कर शीघ्र बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। 

क्या कहते हैं बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता

बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत का कहना हैं कि अब भी नगर पालिका का बकाया भुगतान चल रहा है। टोटल 28 कनेक्शन हे जिसमे 21 कनेक्शन बचे हे। 7 कनेक्शन के पैसे जमा हुए है। बकाया भुगतान जमा नहीं कराने पर बाकी कनेक्शनों पर कार्यवाही की जाएगी।