महापौर ने 15 मेधावी बेटियों को 1100-1100 रू. व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया

www.daylife.page

जयपुर। हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हैरिटेज निगम क्षेत्र की 15 मेधावी बेटियों को 1100-1100 रूपये नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया इनमें से कुछ सफाई कर्मचारियों की बेटियां भी शामिल हैं।  

इस अवसर पर महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने कहा कि बालिकाओं में अद्भुत रचनात्मक क्षमताएं होती हैं व उन्हें प्रोत्साहन दिया जाये तो वे किसी भी बिगड़े हुए कार्य को ओर खराब से खराब परिस्थितियों को संभालने की क्षमता रखती हैं ।

आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि मेधावी बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने की मुहिम के तहत निगम महापौर ने यह शुरूआत करवाई है ताकि बालिकाएं जो सपने जीवन में समृद्वि हेतु देखती हैं वे पूरे हो सकें । 

सम्मानित होने वाली सभी बालिकाओं ने पिछले वर्ष 10वीं व 12वीं कक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। पुरस्कार ग्रहण करने वाली बालिकाओं ने महापौर को बताया कि वे डाॅक्टर, इंजिनियर आईएएस, आईपीएस, प्रोफेसर व सीए आदि बनना चाहती है। श्रीमती गुर्जर ने सभी बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। निगम मुख्यालय में आयोजित इस समारोह में अनेक पार्षद व स्थानीय जनप्रतिनिधि और बालिकाओं के परिजन बालिकाओं की हौंसला अफजाई के लिए पहुॅंचे।