www.daylife.page
जयपुर। शास्त्रीनगर तेलीपाड़ा से हर वर्ष की भांति 14 वीं श्याम पदयात्रा शास्त्री नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए विद्याधर नगर पहुंची जहाँ अनेक संगठनों से जुड़े लोगों ने एकता के साथ यहाँ पदयात्रियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर पदयात्रियों की जलपान, नाश्ता और ठंडाई (शरबत) से सेवा की गई। सैकड़ों की तादाद में महिलाएं, बच्चे एवं युवा इस यात्रा में थे। इस अवसर पर विद्याधर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन अग्रवाल के साथ अनेक पदाधिकारी, घनश्याम अग्रवाल, नरेंद्र सिंह रावत, सतीश खंडेलवाल, चंद्र प्रकाश शर्मा, अविनाश माथुर, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी जितेंद्र टाक, समाजसेवी तुलसी सोनी, टीम 9 के श्याम शर्मा व अनेक सदस्य सेवाभाव में लगे रहे।