धूमधाम से निकली विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्रा

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील सभा शाहपुरा के तत्वावधान में आज सृष्टि के सिल्पकार निर्माण करता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की शोभायात्रा उनके जन्मोत्सव पर कस्बे के शिवमन्दिर गंगाविहार कालोनी बस स्टेशन से निकाली गई!

जानकारी देते हुए समाज के उप तहसील मनोहरपुर के अध्यक्ष रमेश जांगिड़, महामंत्री पवन जाला ने बताया कि विश्वकर्मा जी की शोभायात्रा शिव मन्दिर से रवाना हुई  तहसील सभा शाहपुरा के अध्यक्ष राजेश सज्जन लाल जांगिड़, पूर्व अध्यक्ष शिवदयाल जाला, मामराज जांगिड़ एवं तहसील सभा के संरक्षक बाला सहाय चिचावा व कोषाध्यक्ष मुरली धर जांगिड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 

उप तहसील के उपाध्यक्ष दिनेश जांगिड राजेश मामटोरी वाले ने बताया कि आगे आगे डीजे चल रहा था जहां सैंकड़ों के उपस्थिति में महिला पुरूष नाचते गाते स्टैंड से मुख्य बाजार गांधी चौक से होकर यात्रा रामद्वारा विश्वकर्मा मन्दिर के महंत कमलदास महाराज के सानिध्य में विसृजित हुई जहां उपस्थित सैंकड़ों समाज बन्धुओं को भगवान विश्वकर्मा जी प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर जगह जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। 

 इस अवसर पर उमेश जांगिड़ माली राम जाला, कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल खोजावाला रजत चिचावा, मोहन जगदम्बा, रखा जांगिड़, पूर्व सरपंच उर्मिला जांगिड़, ओमप्रकाश जांगिड़, अरविन्द केलवा, बिहारी लाल जांगिड, मुकेश जाला, मालीराम आमेरिया, मालीराम बावल्या, बोदूराम उदावाला, अनिल आमेरिया, कैलाश जी पूजा फर्नीचर, बनवारी लाल जांगिड़, श्रवण जांगिड़, रामोवतार जांगिड़, महेश जांगिड़, रमेश उदावाला, सहित सैंकड़ों महिला पुरूष नवयुवक भगवान विश्वकर्मा जी जयघोष करते चल रहे थे।