मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सीएससी डिजिटल विलेज अचरोल का सीएससी के एमडी पूर्व आईएएस संजय कुमार राकेश ने निरीक्षण किया। अचरोल सीएससी प्रभारी संचालक अरुण शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा घोषित डिजिटल विलेज जयपुर ग्रामीण आमेर के विलेज अचरोल में सीएससी के एमडी ने डिजिटल विलेज अचरोल में सीएससी द्वारा क्षेत्र के आमजन को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया। इससे अचरोल व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविन्द्र सैनी व ग्रामीणों ने पूर्व अतिथितियों का तिलक लगाकर व साफा माला पहनाकर स्वागत किया।एमडी संजय राकेश ने इस दौरान जयपुर जिले के शाहपुरा, मनोहरपुर, जमवारामगढ़, आमेर, कोटपूतली, मालवीयनगर,चंदवाजी, चौमू, कूकस, भानपुर ब्लॉक के सीएससी संचालकों को भी सम्बोधित किया।एमडी अचरोल डिजिटल विलेज में हो रहे कार्यो की सराहना करते हुए संचालक अरुण शर्मा की पीठ थपथपाई।
एमडी ने कहा कि सरकार की योजनाओं व उनसे जुड़ी सेवाओं को निःस्वार्थ भाव से जनमानस तक पहुंचाकर उनसे जुड़ी समस्याओं का निराकरण करना ही सीएससी का प्रमुख उद्देश्य है। सीएससी पिछले 15 सालों से आमजन की सेवा में जुटी है।अरुण शर्मा ने बताया कि सीएससी द्वारा विभिन्न प्रकार की केंद्रीय एव राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन सीएससी द्वारा किया जाता है। शिक्षा, बैंकिंग, स्वास्थ्य व आधार की सभी सुविधाएं डिजिटल विलेज अचरोल में सीएससी द्वारा दी जाती है। डिजिटल विलेज अचरोल के माध्यम से अभी तक शिक्षा के लगभग विभिन्न 100 कोर्सों में 350 युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के योग्य बनाया गया है। जनधन, ई श्रम,चिरजीवी जैसी विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार व क्रियान्वित सीएससी के द्वारा किया जा रहा है।
इस मौके पर सीएससी एमडी ने विभिन्न शिक्षा के कोर्स में पास छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया।इस दौरान राजस्थान हेड आशीष माथुर,समाजसेवी रामजीलाल शर्मा, सेरदुलाल शर्मा,सेवानिवृत्त एएसआई सतवीर शर्मा, अचरोल व्यापार मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सैनी सहित अनेक ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।