जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को 2 अवैध निर्माणों सीज करने की कार्यवाही की। उपायुक्त सतर्कता नीलकमण मीणा ने बताया कि प्रवीण शर्मा, म.न. 546-547, मुंशीदास जी की हवेली के पास गंगापोल जयपुर स्थित भू-खण्ड स्वामी के द्वारा मौका पाकर जी$1 का निर्माण एवं सीमा के बाहर जाकर सीढियों व निकासू बालकाॅनी का अनाधिकृत निर्माण कार्य करवा लिया गया था।
इसी प्रकार शहजाद पुत्र साबिर, म.न. 508, मंषीदास जी का रास्ता तकवी मंजिल की गली, सुभाष चैक आमेर रोड जयपुर स्थित भू-खण्ड स्वामी के द्वारा मौका पाकर पश्चिम मुखी देखते हुए भवन में जी3 फ्लोर का निर्माण करवा लिया गया था व वर्तमान में लोहे का गेट लगाकर व फिनिषिंग का कार्य करवाया जा रहा था एवं हैरिटेज स्वरूप को खराब किया जा रहा था, को 180 दिवस के लिये सीज करने की कार्यवाही की गई है। मीणा ने बताया कि उक्त कार्यवाही में रामकेष मीना कनिष्ठ अभियन्ता, मखन लाल हैड कानि व अन्य स्टाफ विक्रम रेवड कानि, सुरेश कानि, अर्जुन लाल मीणा शामिल थे।