मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सुप्रीम गैस एजेंसी मनोहरपुर में कार्यरत कल्याण सहाय शर्मा पुत्र शंकर लाल शर्मा निवासी सुराणा को नवलपुरा मोड़ रोड पर एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला इसको उठाकर इसकी सूचना शर्मा ने सुप्रीम गैस एजेंसी मनोहरपुर के प्रोपराइटर इंद्र कुमार को दी। इस पर अग्रवाल ने कहा कि इसको मनोहरपुर पुलिस थाना में देकर आओ जिस पर कल्याण सहाय शर्मा ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल को लेकर पुलिस थाना मनोहरपुर को दे दिया। शर्मा के साथ मे ज्ञानवीर भी साथ में था। मनोहरपुर पुलिस थाना में मोबाइल देकर ईमानदारी का परिचय देने पर पुलिस ने शर्मा व अग्रवाल की तारीफ़ की।