मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे सहित आसपास के मुस्लिम इलाकों में कुंडों का पर्व विधिवत रस्मों रिवाज के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हजरत इमाम जाफर सादिक रजि.अन्हो की याद में कुंडों का पर्व मनाया व भारत देश की ख़ुशहाली के लिए दुआएं की गई।
उल्लेखनीय है यह कुंडों का पर्व मन्नती लोग भी मनाते हैं जिनके घर में जिसकी मन्नत पूरी हो जाती है वह मिट्टी के बर्तन कुंडों में खीर, जलेबी, टिकिया, पूरी आदि बनाकर उसको भर कर उस पर फातेहा लगाते हैं। इस दिन बुजुर्गानेद्दीन के खिदमतगार मजारों व कब्रस्तानो पर जाकर भी फातेहा पढ़ते है। मन्नती लोग अपने रिश्तेदारों,दोस्तों व ग़रीबो को बुलाकर खाना ख़िलाते हैं।